नर्सेज दिवस पर नर्सिंग स्टाफ को मिला सम्मान


नर्सेज दिवस पर उत्तराखंड सरकार की घोषणा


( सुभाष कपिल )


अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर उत्तराखंड सरकार ने उपचारिका व सिस्टर के पदनाम को क्रमशः नर्सिंग अधिकारी व वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी किए जाने की घोषणा की है।मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा " डॉक्टरों के साथ नर्सें कोरोना से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। आप निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा व जीवन बचाने के पुण्य कार्य में दिनरात जुटे रहते हैं। सभी कोरोना वॉरियर्स को उत्तराखंड सरकार कीओर से  सम्मान "।


आज प्रदेश और जनपद में नर्सिंग दिवस मनाया गया ।जिला चिकित्सालय हरिद्वार में यहां के अधीक्षक डा०राजेश गुप्ता ने यहां के नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कोरोना का फ्रंटलाइन योद्धा बताया। राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल में भी नर्सिंग दिवस पर  पूरे विश्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सिंग सेवा की स्थापना करने वाली विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल की 200वीं जयंती मनाई  गई इस अवसर पर मिशन के संतो, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल भावपूर्ण स्मरण किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार रुड़की ऋषिकेश सहित सभी अस्पतालो में नर्सिंग दिवस मनाया गया। 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा