श्री महन्त रविंद्र पुरी द्वारा सेवा कार्य का संकल्प
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि जब तक लॉकडाउन जारी रहता है तब भी किसी मानव को भोजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी लाईलाज बीमारी की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन है। भारत में भी इस वायरस का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन करना पड़ा है। रोजगार बंद होने से अत्यन्त कठिनाई का सामना कर रहे दिहाड़ी मजदूरों व गरीब वर्ग की मदद के लिए मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी की ओर से शुरू किए गए सेवा अभियान के जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्हें भी गरीबों में वितरण के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है उनका संकल्प है कि हरिद्वार में कोई भी भूखा न रहे ।
इससे पूर्व महंत रवीन्द्र पुरी जी प्रधान मंत्री केयर फंड और मुख्य मंत्री राहत कोष में सैकड़ों कुंतल आनाज और लाखों रूपये दे चुके हैं