क्या जल्द बदलेग हरिद्वार का स्टेटस?

 


क्या हरिद्वार रेड जोन से सीधा ग्रीन जोन में जायेगा ?
आज कोरोना मुक्त हुआ हरिद्वार


सुभाष कपिल
मेला चिकित्सलय हरिद्वार से आज कोरोना का सातवां और अंतिम मरीज एहसान  भी डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया, इसके साथ ही हरिद्वार में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या शून्य हो गई।डिस्चार्ज के समय डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने मरीजको विदा किया ।मेला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा 


अधिक्षक डाक्टर राजेश गुप्ता, डाक्टर संदीप टंडन, डाक्टर अंजुम सहित सिस्टर, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे इन सभी का भी इस अवसर पर अभिनंदन किया गया अब इसके साथ ही हरिद्वार को ग्रीन जोन में शामिल करने की मांग उठने लगी है। अभी भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने एक बयान जारी करके यही मांग की है व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों, राजनैतिक दलो, धार्मिक संस्थाओ ने भीहरिद्वार जनपद को ग्रीन जोन में शामिल करने की बात  कही है हरिद्वार को रेड जोन में शामिल किये जाने का पहले से ही विरोध हो रहा था मामला कोर्ट तक पहुँच गया है जब रेड जोन का नोटिफिकेशन हुआ तब यहां मात्र दो कोरोना पोजिटिव थे अन्य जनपदो में अधिक मरीज होने के बाद भी ओरेंज जोन में रखा गया था उत्तराखंड का मात्र यही जनपद रेड जोन में है इसलिए यह मांग की जा रही है कि इसे रेड जोन से सीधा ग्रीन जोन में डाला जाये


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा