कहाँ हुए कोरोना मरीज ठीक


हरिद्वार के लिए खुशख़बरी, शेष उत्तराखंड में  मायूसी 


 हरिद्वार जिले के लिए बृहस्पतिवार का दिन खुशखबरी लेकर आया । मेला  अस्पताल कोविद -19 सेंटर में भर्ती ज्वालापुर पांवधोई का मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है जिसे आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब युवक अगले 14 दिन तक अपने घर में ही होम कोरोंटाइन रहेगा। बुधवार देर शाम ज्वालापुर पांवधोई का 24 वर्षीय युवक की दूसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई। युवक की पिछली सैंपल रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई यह युवक को बीते 8 अप्रैल को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सी एम ओ सरोज नैथानी ने बताया कि यहां चिकित्सकों ने आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया,जिसके सफल परिणाम सामने आए।  मरीज की लगातार पांचवी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि युवक को आज बृहस्पतिवार को सेंटर मेला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है यहां भर्ती 7 कोरोना मरीजो में से 6 ठीक होकर घर जा चुके हैं अब केवल एक ही कोरोना पोजिटिव बचा है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और मेला अस्पताल कोविद 19 सेंटर के सभी सदस्यों को बधाई दी है। आज मेला अस्पताल से मरीज को विदाई दी गई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० राजेश गुप्ता, डा० संदीप टंडन, डा०जंगपानी,डा०अंजुमन सहित मेला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित थे 


उत्तराखंड में 2 अन्य अस्पतालों से भी 2 कोरोना मरीजो को छुट्टी मिली है साथ ही उत्तराखंड के देहरादून में तीन नये कोरोना पोजिटिव मिलने से मायूसी  है