22 और पाये गए कोरोना संक्रमित, 18 मुम्बई से आए
आज भी प्रवासियों ने उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ाया है अभी देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 22 नए कोरोना मरीज और मिले।इनमें 18 मुम्बई से आए हैं जिससे राज्य में संक्रमितो की कुल संख्या 749 हो गई है अभी देहरादून में 14,नैनीताल में 05तथा हरिद्वार में03 नये कोरोना मरीजो का पता चला है इससे पहले आज दोपहर के बुलेटिन में 11 मरीजो का पता चला था इस प्रकार आज कुल 33 संक्रमित और बढ़ गये। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 45 , बागेशवर 16, चम्पावत 08, चमोली में11 ,देहरादून 167 , हरिद्वार 51 , नैनीताल 227, पौड़ी 28 ,पिथोड़ागढ़ में21, रूद्रप्रयाग में 05,टिहरी 74, उधमसिंह नगर में 62और उत्तरकाशी में 14हो गई है।