उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव की संख्या हुई नौ सौ के पार
प्रदेश में कोरोना के 105 नए केस मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 907पहुंच गया है. : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नैनीताल में कोरोना के 31 नए पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 258 पहुंच गई है. इसके साथ ही इस जनपद को रेड जोन में डाल दिया गया है, और ऊधम सिंह नगर को ग्रीन जोन में डाला गया है शेष 11जनपद ओरेंज ही हैं वहीं, आज दोपहर से अब तकअल्मोड़ा में 18 , चम्पावत में 04 , चमोली में 02 देहरादून में 24, हरिद्वार में 02, टिहरी में 03, ऊधम सिंह नगर में 20 ,और उत्तरकाशी में 01नयेकेस का पता चला है इससे प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 907 पहुंच गया है. अब तक 102 स्वस्थ हो चुके हैं.अब जनपद अनुसार कोरोना पोजिटिव इस प्रकार है - अल्मोड़ा में 63 बागेशवर में 16 चमोली में 13 चम्पावत में 12 देहरादून में 214 हरिद्वार में 68 नैनीताल में 258 पौड़ी में 34 पिथोड़ागढ़ में 21 रूद्रप्रयाग में 06 टिहरी में 77 उधम सिंह नगर में 82 उत्तरकाशी में 21 हो गए हैं