ब्रेकिंग न्यूज कोरोना पोजिटिव मरीजो की संख्या हुई 91

 


प्रवासियों के आने से एकाएक चढ़ा संक्रमितो का ग्राफ 


अभी देर शाम 3 और कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91हो गयी है अभी जो 3 केस मिले हैं उनमे से 2 मरीज उधम सिंह नगर और 1 मरीज नैनीताल जिले के है उधम सिंह नगर में दो व्यक्ति जिनकी उम्र 40 वर्ष और 23 वर्ष है और नैनीताल जिले में 20 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है


इससे पूर्व आज ही दोपहर को 6 व्यक्ति कोविद 19 से संक्रमित पाए गए थे उनमें  से 4 देहरादून से और 2 उधमसिंह नगर से थे  
देहरादून में मिले चार संक्रमित मरीजों में एक महिला, 10 व 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। चौथा पॉजिटिव आईपार्क क्षेत्र का है। विगत 14 मई को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर उसका सैंपल लिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से इन लोगों में संक्रमण फैला है। 
वहीं दो अन्य मामले ऊधमसिंह नगर जिले में आए हैं। जिसमें से एक केस काशीपुर और दूसरा केस किच्छा में सामने आया है। दोनों के सैंपल 14 मई को जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजे गए थे।
जहां आज दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों संक्रमित युवकों की उम्र 18 साल है। दोनों को आइसोलेट किया गया है। किच्छा निवासी युवक गुरुग्राम और काशीपुर निवासी युवक महाराष्ट्र से लौटा था। एसीएमओ डॉक्टर अविनाश ने दो नए मामले आने की पुष्टि की है। प्रकार प्रवासियों के आने से राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़  रही है राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है जिनमें से 51 मरीज ठीक हो चुके हैं और बाकी 39 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है कोरोना के मामले में आज का दिन  अच्छा नहीं रहा , राज्य में आज कुल 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई