कोरोना संक्रमितो की संख्या में रिकार्ड वृद्धि, नैनीताल में हुए 200 पार कुल संक्रमित
आज उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव की संख्या में रिकार्ड 216 की वृद्वि होने से प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 500 से बढ़कर 716 हो गई है जैसे जैसे दूसरे प्रदेशों से आये लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ रही है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से इजाफा हुआहै आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 114 और कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या716 हो गई है अल्मोड़ा में 06, देहरादून में 17, हरिद्वार में 01 नैनीताल में 82, पौड़ी गढ़वाल में 02, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 03, उत्तरकाशी 04 उधमसिंह नगर में 01कोरोना के केस पाये गये। आज दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 102 और कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 602 हो गई थी । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 45 , बागेशवर 16, चम्पावत 08, चमोली में11 ,देहरादून 137 , हरिद्वार 48 , नैनीताल 242, पौड़ी 28 ,पिथोड़ागढ़ में21, रूद्रप्रयाग में 05,टिहरी 70, उधमसिंह नगर में 62और उत्तरकाशी में 14हो गई है।आज नैनीताल में जो 82 कोरोना संक्रमितो का पता चला है वो सभी गुरुग्राम और दिल्ली से आए हैं जबकि हरिद्वार में पाया गया संक्रमित मुम्बई से आया है अन्य संक्रमितो में ज्यादातर बाहर से आये हैं