कोरोना संक्रमितो की संख्या तिहरे शतक की ओर
प्रवासियों के घर वापस आने के साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संकट गहराने लगा है आज 54 नये मामलों की पुष्टि के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 298 पहुँच गयी है आज पाये गये नए संक्रमित मरीजों में टिहरी में 3, अल्मोड़ा 5, चमोली 3, चंपावत 1, देहरादून 8, नैनीताल 32 और पौड़ी में 1 संक्रमित व्यक्ति है टिहरी के 3युवको में सुबह ही पुष्टि हुई थी डॉ अमित राय ने बताया कि तीनों युवक महाराष्ट्र से 20 मई को उत्तराखंड लौटे थे दो युवक नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती थे और यह दोनों युवक नरेंद्र नगर ब्लॉक के खांकर गांव के रहने वाले हैं जबकि एक युवक ऋषिकेश के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्तीहहैऋषिकेश के एम्स में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें ऋषिकेश के ही रहने वाले एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है इसके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर निवासी ५२ वर्षीय व्यक्ति बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश के निवासी ३४ वर्षीय व्यक्ति और श्यामपुर शामली निवासी भी इसमें शामिल है
इसके अतिरिक्त चमोली में तीन संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें पूर्व में पाए गए व्यक्ति की पत्नी, बहन और एक बच्चा शामिल है यह तीनों लोग गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किए गए उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 298 हो गई है जिसमें से 56 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं बाकी मरीजों का इलाज अभी चल रहा है
6