दिन में ही छाया घनघोर अंधेरा
आज दिन लगभग ग्यारह बजे हरिद्वार में अचानक मौसम ने करवट बदली और घने काले बादलो ने सूर्य देवता को ढक लिया जिससे दिन में ही घनघोर अंधेरा छा गया सड़क पर जो वाहन थे वो हेड लाइट आॉन करके चल रहे थे इसके साथ जमकर भारी मूसलाधार वर्षा हुई जिसने ज्येष्ठ माह में ही सावन का आभास करा दिया।