बाबा बंसी वाले द्वारा जारी है मानव सेवा


प्रचार प्रसार से दूर सेवा में लगे हैं  बाबा बंसी वाले


(सुभाष कपिल  )
कोरोना प्रकोप से पहले और बाद भी मानव सेवा में निरंतर लगें हैं बंसी वाले बाबा। प्रतिदिन लंगर लगाकर सैकड़ों लोगों को भोजन कराने वाले बंसी वाले बाबा ने कोरोना महामारी में अन्न के भंडार खोल दिये हैं सोशल डिसटेंस के कारण अब आश्रम से भोजन वितरण के स्थान पर लॉक डाउन में जगह जगह फंसे लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है आश्रम के प्रबंधक बताते हैं कि प्रशासन ने भी  इनसे सहयोग लिया है प्रचार प्रसार के ताम झाम से परे बाबा मानव और गाय की सेवा को अपना धर्म मानते हैं बाबा हर वर्ष भागवत  कथा का आयोजन करवााते हैं जहाँ बड़ी संख्या  इनकेे अनुुुयायी और  भागवत  प्रेमी आते हैं और लााभ उठाते हैं इस दौरान इनके द्वारा संचालित भंडारा विशेष रूप से  चर्चित रहता है ।


 


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड में कोरोना से जंग जीतने वाले 3लाख 20 हजार से अधिक हुए, रिकवरी दर 95% से अधिक हुई, हरिद्वार में एक्टिव केस 500 के करीब बचे
Image