अपने लोगों ने किया राशन वितरित

 


अपने लोग संस्था ने किया राशन वितरित


लॉक डाउन 3 के साथ  सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था अपने लोग द्वारा ब्रह्मपुरी, हर की पौड़ी, भीमगोडा और भूपतवाला आदि क्षेत्रों में जरूरत मन्द परिवारों को कच्चा राशन वितरित करना आरम्भ किया है 


संस्थापक / अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा हमारा फ़र्ज़ है  सेवा, संकल्प, सहयोग  और जनसेवा एक मिशन, इस भावना के साथ हमने मानव सेवा का संकल्प लिया। क्योंकि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस आपातकालीन व विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे भूखे एवं जरूरतमंदों की भूख मिटाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विगत काफी समय से हम श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य कर रहे थे और आज हमने  सामाजिक संस्था *अपने लोग* के द्वारा अति जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन (आटा चावल दाल चीनी नमक आदि) वितरित करने का कार्य किया।


संस्था के महासचिव डॉ हरीश चौहान ने कहा की कहा कि हम जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर हैं जिसके माध्यम से आज हमने कच्चा राशन बांटा उसी प्रकार आज हम जरूरतमंदों की भूख मिटाने का भी कार्य कर रहे हैं।


इस अवसर पर सहयोग करने वालों में सधीर शर्मा व सुमित तिवारी शामिल थे।


Popular posts
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा