727 हुए उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित,हरिद्वारके स्वास्थ्य कर्मियों ने ली राहत की सांस

उत्तराखंड में 11 कोरोना संक्रमित मिले, हरिद्वार को राहत 


आज उत्तराखंड में 11 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है, देहरादून में 07 और टिहरी में 04 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 727 हो गई है  वहीं हरिद्वार के लिए आज अच्छी खबर आयी है हरिद्वार स्थित जिला अस्पताल के प्रथम चरण में लिए गए सभी 77 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । ओपीडी और अन्य सेवाएं जल्द शुरू करने के लिए अस्पताल प्रशासन निर्णय लेगा। हाल ही में एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां उसके सम्पर्क में आने वाले स्टाफ और मरीजो के सैम्पल्स लिए गए थे । जिनके प्रथम चरण की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसके नेगेटिव आने से  सभी ने राहत की सांस ली है