समाज सेवा में तरुण नैय्यर

 तरूण नैय्यर सक्रिय हैं  समाज सेवा में 


हरिद्वार मण्डल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री तरुण नय्यर लगभग 1 माह से जनता सेवा में लगे हुए हैं जिस दिन से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में लोकडॉन का आह्वान किया था उस दिन से तरुण नय्यर निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं भुपतवाला ,भीमगोडा ,खडखडी ,ब्रह्मपुरी,शिवमुर्ति आदि कई स्थानों पर  जरुरत मन्द लोगो को भोजन के  पैकेट और राशन किट उप्ल्ब्ध करा रहे है तरुण नैय्यर ने बताया कि इस कार्य में शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक जी का  निर्देश और सुझाव महत्व पूर्ण रहे  वही मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी जी ने मार्ग दर्शन मिला ओर उन्होने रैन बसेरो में भोजन उपलब्ध कराया


Popular posts
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
श्यामलाल प्रधान का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
उत्तराखंड के विद्यालयों में अब कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 4 घंटे के स्थान पर पूर्व की भांति निर्धारित समय के अनुसार होगा