कोविद 19 आपदा में राम कृष्ण सेवाश्रम द्वारा जारी है सेवा कार्य
( सुभाष कपिल )
कोरोना महामारी की आपदा में रामाकृष्ण सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदो को सहायता प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में आज लाल जी वाला बैराज पर संकल्प प्रकाश के सहयोग से 200 परिवारों को मास्क ,सैनिटाइजर ,फल, और राशन किट उपलब्ध करायी गयी राशन किट में आटा दाल चावल से लेकर मिर्च मसाले सम्मलित थे इस अवसर पर स्वामी दयादिप्ता नंद ने कहा कि राम कृष्ण सेवाश्रम के स्वामी नित्य शुद्धानंद के निर्देश पर संस्था द्वारा गरीबों और असहायों की राशन एवं भोजन से निरंतर मदद की जा रही है इस अवसर पर क्षेत्रीय पाषर्द कन्हैया खेवड़िया,शिखर पालिवाल, स्वामी महाकालानंद, स्वामी अनादयानंद, ब्रह्मचारी सचिन ,जयदेव,सोनु और गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे
राम कृष्ण सेवाश्रम द्वारा जारी है सेवा