मरीजो की सेवा में हो रहे संक्रमित

एम्स में पायी गयी  हरिद्वार निवासी कोरोना पोजिटिव, मरीजो की सेवा में लगा स्टाफ हो रहा संक्रमित 


(सुभाष कपिल) 
आज उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में  एक महिला कोरोना पोजिटिव पायी गयी जो हरिद्वार जनपद के नगला इमरती की रहने वाली है  इसके साथ उत्तराखंड में कोरोना पोजिटिव की संख्या  55 हो गई है जबकि  36 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। हरिद्वार में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीजो की संख्या दो ही है। प्रशासन ने नगला इमरती में सर्वे कार्य आरम्भ कर दिया ।
उधर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक एवं सीईओ  प्रोफेसर रवि कांत  ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमणकाल में भी एम्स ऋषिकेश कोरोना वायरस के अलावा अन्य तरह के गंभीर मरीजों को भी चिकित्सकीय सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों से उनकी सेवा में जुटे नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण हुआ है न कि एम्स स्टाफ से कोई मरीज संक्रमित हुआ है     एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान में हल्द्वानी के ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित मरीज को उपचार के लिए लाया गया था, जो कि कोविड संक्रमित था, लिहाजा मरीज की सेवा में लगे नर्सिग स्टाफ को कोरोना संक्रमण हो गया। इसी प्रकार रुडकी से आए किडनी व कैंसर ग्रसित गंभीर रोगी को एम्स में उपचार दिया गया। निदेशक ने बताया कि यह जानते हुए भी कि उक्त दोनों इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट में आते हैं बावजूद इसके संस्थान में गंभीर रोगियों को उपचार के लिए भर्ती किया ।उन्होंने बताया कि कोविड19 के विश्वव्यापी प्रकोप के इस गंभीर हालात में भी मरीजों की चिकित्सा सहायता को तत्पर ऐसे सिपाहियों को हमें प्रोत्साहित करना चाहिए।