कोविद 19 के पर हरिद्वार के किस छात्र ने बनायी वेबसाइट

" alt="" aria-hidden="true" />


हरिद्वार के छात्र ने बनायी ऐसी वेबसाइट जिस पर मिलेंगी कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां


 हरिद्वार के एक बीटेक सेकिण्ड ईयर के छात्र विनम्र शर्मा ने एक बहुपयोगी वेबसाइट बनाई है।जिसमें  शहर से लेकर विश्व स्तर पर कोरोना की लाइव अपडेट उपलब्ध है। कोराना का इलाज ढूंढने के संबंध में चल रही तमाम रिसर्च, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति, जरूरी निर्देश आदि भी वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। इतना ही नहीं आरोग्य सेतु से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड पर भी इस वेबसाइट के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है


इस वेबसाइट का  निरंजनी अखाड़ाके सचिव एवं  मैनेजिंग ट्रस्टी मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट श्रीमहंत रविन्द्र पुरी और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने इसका  शुभारम्भ कर छात्र का उत्साहवर्धन किया।  अधिवक्ता अनुज शर्मा और बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ लिपिक संध्या शर्मा के बेटे विनम्र शर्मा बी.टी.के.आई.टी द्वाराहाट में बीटेक कम्प्यूटर साइंस द्वितिय वर्ष के छात्र हैं।


विनम्र ने बताया कि इस वेबसाइट को बनाने में अल्मोड़ा निवासी उनकी सहपाठी हिमानी मेहता ने भी उनका साथ दिया तथा कालेज के प्रोफेसर डा विशाल कुमार का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि इन दोनो का साथ मिलने से इस कोविड-19 पॉइंट इन्फो  नाम की वेबसाइट का निर्माण करना आसान रहा। विनम्र शर्मा ने बताया कि इस वेबसाइट में अपने शहर से लेकर विश्व स्तर पर कोरोना की लाइव अपडेट उपलब्ध है। कोराना का इलाज ढूंढने के संबंध में चल रही तमाम रिसर्च, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति, जरूरी निर्देश आदि भी वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। इतना ही नहीं आरोग्य सेतु से लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड पर भी इस वेबसाइट के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। 


रविन्द्र पुरी ने विनम्र शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मेधावी छात्र देश के कर्णधार हैं। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि विनम्र शर्मा का भविष्य उज्जवल है। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जनहित में वेबसाइट बनाने वाले विनम्र शर्मा बधाई के पात्र हैं। कहा कि युवा वर्ग ही हमारे देश की आन और शान हैं। इस दौरान उपस्थितजनों ने विनम्र शर्मा के मामा संजीव शर्मा सहित पूरे परिवार को उन्होंने बधाइयां दी। महंत डोंगर गिरी, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुर वन, मंहत अजय पुरी,गुलशन टुटेजा, प्रतीक सूरी आदि ने भी विनम्र को शुभकामनाएं दी हैं ।


Popular posts
उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाक्टर इंदिरा हृदयेश का निथन, राहुल गांधी और मुख्य मंत्री सहित अनेक ने किया शोक व्यक्त
Image
कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज संक्रमितो की संख्या 8500 के पार, उत्तरकाशी में आज भी आई टी बी पी के 34 जवान पाये गये कोरोना संक्रमित
Image
कांवड़ मेले के चलते हेमंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की हरिद्वार जिले की परीक्षाएं स्थगित
Image
अम्बरीष कुमार विचार मंच ने भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का देवपुरा चोराहा पर प्रर्दशन कर समर्थन किया ।
Image
कोरोना ब्रेकिंग - हरिद्वार में आज सर्वाधिक मिले कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में संक्रमितो की संख्या 15500 से भी अधिक हुई
Image