विद्यालयों में छात्रों से नहीं लिया जाये अग्रिम शुल्क
(सुभाष कपिल )
आज मुख्य शिक्षाधिकारी हरिद्वार ने एक पत्र द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों को छात्रों से अग्रिम शुल्क न लेने को कहा और शुल्क न जमा होने पर छात्र कानाम नहीं काटा जाये लॉक डाउन के चलते अभिवावको के सामने आर्थिक संकट की स्थिति बन गयी है इसलिए वर्तमान माह का ही शुल्क लिया जाये