तीर्थनगरी में आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। शिवरात्रि के दिन एक बच्ची को आवारा पशुओं ने घायल कर दिया, वहीं बीते मंगलवार की सुबह ढालवाला बाईपास मार्ग पर एक दोपहिया वाहन चालक आवारा पशु की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। लेकिन इस समस्या से निदान को कोई गंभीर नहीं। शहर के मुख्य मार्गों हरिद्वार रोड, वीरभद्र रोड, पुराना बस अड्डा रोड, नटराज चौक, देहरादून रोड आदि जगहों पर आवारा पशुओं का डेरा है। पूर्व में निगम ने वीरभद्र मार्ग के पास एक प्लॉट में चारदीवारी बना कर उसमें आवारा पशुओं को रखा, लेकिन कुछ दिनों बाद अज्ञात लोगों ने यहां का गेट तोड़ दिया। इससे यहां जमा सारे आवारा पशु पुन: शहर में फैल गए। इसके बाद मेयर की ओर से आवारा पशुओं को रायवाला स्थित शकुंतला गो सेवा धाम भेजने की घोषणा भी की गई। मगर योजना परवान नहीं चढ़ी। इसके बाद गैंडीखाता, हरिद्वार स्थित कृष्णायन गो सेवा केंद्र में आवारा पशुओं को भेजने का निर्णय लिया गया, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
आवारा पशुओं ने डाला सड़कों पर डेरा, ठोस कदम नहीं उठा पा रहे तीनों निकाय