काटने को लेकर दुकानदारों ने विरोध किया

पॉलीथिन  पर चालान काटने को लेकर दुकानदारों ने विरोध किया


              रुड़की में नई सब्जी मंडी में पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों का चालान काटने गई नगर निगम की टीम का कुछ दुकानदारों ने  विरोध किया। नगर निगम रुड़की की ओर से पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम की एंटी पॉलीथिन स्क्वॉयड बुधवार सुबह रामपुर स्थित नई सब्जी मंडी पहुंची। यहां सबसे ज्यादा पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। टीम ने कई सब्जी विक्रेताओं को पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हुए देखा। छह दुकानदारों के टीम ने चालान भी काट दिए और उनसे पॉलीथिन जब्त कर ली। इसके बाद जब टीम ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाई तो अन्य सब्जी विक्रेताओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया। टीम के सदस्यों और सब्जी विक्रेताओं में नोकझोंक शुरू हो गई। मामला बिगड़ता देख वहां भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने मामले को संभालते हुए दुकानदारों को शांत कराया। दुकानदारों का कहना था कि पॉलीथिन के नाम पर केवल उन पर ही कार्रवाई हो रही है। जबकि, बड़ी-बड़ी कंपनियों का सारा सामान ही पॉलीथिन में आ रहा है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।  मौके पर नगर निगम की टीम की ओर से गौतम, हर्षित, सुमित आदि मौजूद रहे।