आधी रात को एसएसपी का औचक निरीक्षण

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मंगलवार की देर रात्रि को शहर और देहात में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीओ स्तर के अधिकारी और जोनल प्रभारियों की लेाकेशन मांगी। करीब दो बजे एसएसपी जोशी अपनी कार से प्रेमनगर चौक पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि प्रेमनगर चौक पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। एसएसपी की कार को देखकर सड़क के दूसरी ओर आग सेक रहे पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियोंको दूसरी ओर से आता देखकर एसएसपी ने जवाब तलब किया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह आग सेक रहे थे। इस पर एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने चेकिंग न करने का कारण पूछा,जिसपर दारोगा नितेंद्र शर्मा, सिपाही प्रदीप कुमार और दिलबर सिंह कोई जवाब नहीं दे पाए।एसएसपी ने रात्रि में ही तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद होमगार्ड सुरेंद्र कश्यप को भी वहां से हटा दिया। उन्होंने मौके पर सीओ सिटी शेखर सुयाल और जोनल चेकिंग प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला को बुलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने सीओ सिटी को भी क्षेत्र में ड्यूटी चेक कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी आशारोड़ी पुलिस चौकी पहुंचे। यहां चौकी से पहले उन्होंने कार को रुकवाकर चेकिंग के बाबत जानकारी ली। उन्होंने पाया कि छुटमलपुर से आने वाली और दून से मोहंड की ओर जाने वाले वाहनों को बारीकी से रोककर चेक किया जा रहा है। एसएसपी ने चेकिंग प्वाइंट तक पैदल पहुंचकर पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई। इसके बाद एसएसपी हरिद्वार बाईपास मार्ग होते हुए जोगीवाला पुलिस चौकी पहुंचे।यहां पुलिसकर्मियों द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को रोककर कागजात चेक किए जा रहे थे।इस पर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने रायपुर क्षेत्र, नेहरू कालेानी क्षेत्र, डालनवाला क्षेत्र, राजपुर क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों की लोकेशन भी चेक की।